लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में तैनात चार आईएएस अधिकारीयों के तबादले का आदेश देर रात जारी कर दिया है। दरअसल आज दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखें और चुनाव से सम्बंधित अहम जानकारी देगा जिसके बाद देश भर में आदर्श अचार संहिता लागु हो जाएगी।
इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
प्रदेश सरकार द्वारा जारी तबादलों में IAS अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ प्राधिकरण की VC बनाया गया है। जबकि अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। मदन गबरियाल को पिलखुआ प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। वहीं, वत्स को गाजियाबाद प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।