उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को पुलिस लाइन के हॉस्टल परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पुलिस महकमे को भी झकझोर कर रख दिया। एटा जिले की रहने वाली 23 वर्षीय रानू जादौन, जो यूपी पुलिस की नई भर्ती सिपाहियों में शामिल थीं, ने ट्रेनिंग के 25वें दिन ही अपनी जान दे दी।
ये है मामला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रानू जादौन महिला छात्रावास के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिलीं। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सामान जब्त किया है, जो आत्महत्या के कारणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
कानपुर रेंज के डीआईजी हरिश्चंद्र और कन्नौज एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की गई है। वहीं, रानू के पिता श्यामवीर सिंह ने कन्नौज पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में एक युवक देवेश उर्फ देबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नौकरी छोड़ने दवाब बना रहा था युवक
तहरीर के अनुसार, देवेश नाम का युवक रानू को लगातार परेशान कर रहा था और उसे नौकरी छोड़ने के लिए दबाव डाल रहा था। पिता ने बताया कि इसी मानसिक तनाव की वजह से रानू ने आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।