UP Police में 3 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण, देखें लिस्ट

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने मंगलवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इसमें प्रमुख बदलाव यह है कि आलोक कुमार जायसवाल का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वहीं, अरुण कुमार द्वितीय को फतेहगढ़ का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है और जितेंद्र कुमार प्रथम को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का उपसेनानायक बनाया गया है।

देखें डिटेल

आदेश के अनुसार, आलोक कुमार जायसवाल जो कि पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में तैनात थे, उनका तबादला अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के पद पर किया गया था, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है।

Image

वहीं, अरुण कुमार द्वितीय जो पहले 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात थे, उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके अलावा, जितेंद्र कुमार प्रथम को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का उपसेनानायक बनाया गया है। वे पहले अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के पद पर गोरखपुर में तैनात थे।

इससे पहले भी हो चुके हैं तबादले

यह आदेश उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी किया गया है और इसके अनुसार 9 नवंबर को भी आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण के आदेश दिए गए थे, जिसमें गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक को भी स्थानांतरित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *