ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के दिमाग को कूल रखेगा यह AC हेलमेट

Share This

 

तेज धूप में ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिककर्मियों को जल्द ही एसी हेलमेट मुहैया करवाए जाएंगे। हजरतगंज के अटल चौक चौराहे पर सोमवार को एसी हेलमेट का डेमो हुआ। ट्रायल लेने वाले सिपाहियों ने हेलमेट की सराहना करते हुए गर्मी में काफी असरदार बताया। डीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार ने टीआई वेंकटेश्वर सिंह और ट्रैफिक सिपाही विकास शुक्ला, राज मणि यादव को हेलमेट सौंपा। इसे लगाने के बाद सिर से लेकर आंखों तक को काफी राहत मिली। गर्मी के दिनों में ट्रैफिक को कंट्रोल करते सिपाहियों को यह काफी राहत देने वाला होगा। हालांकि, इसको लेकर अभी कई प्रकार की चर्चा चल रही है। सेहत को नुकसान के बिंदु पर भी आकलन किया जा रहा है।

ट्रैफिक कर्मियों को डेमो दिया गया

एसी हेलमेट से चेहरा और सिर ठंडा रहेगा लेकिन, शरीर का बाकी हिस्सा लू और धूप झेलेगा। ऐसे में क्या पुलिसकर्मियों को इससे नुकसान हो सकता है? इस सवाल पर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल का कहना है कि एसी हेलमेट का ट्रैफिक कर्मियों को डेमो दिया गया है। इसके क्या फायदे-नुकसान हैं, इसको लेकर एक्पसर्ट, चिकित्सकों से सलाह ली जाएगी। अप्रूव्ड होने पर ही आगे का डिसीजन लिया जाएगा।

ऐसे करेगा काम

एडीसीपी ने बताया कि हेलमेट में लगा एसी बाहरी तापमान से 10-15 डिग्री टंप्रेचर कम करेगा।
हैदराबाद की जर्स कंपनी ने दो तरह के एसी हेलमेट बनाए हैं।
एक का बैट्री बैकअप दो और दूसरे का आठ घंटे है।
दो घंटे बैकअप वाले हेलमेट ट्रैफिक कर्मियों और आठ घंटे बैकअप वाले पुलिसकर्मियों दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *