डोडा में जारी मुठभेड़: तीन दिन में जम्मू-कश्मीर में तीसरा आतंकी हमला, 6 सुरक्षाकर्मी घायल

Share This

 

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से आंतकी हमले की खबर सामने आ रही है, यहां आतंकियों ने एक चौकी पर गोलीबारी कर दी है। जिस पर पुलिस भी जवाबी फायरिंग कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर ये हमला किया गया, जहां सुरक्षाकर्मी भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं, और इसी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जवानों का चल रहा इलाज

ताजा अपडेट के मुताबिक, भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित चटरगल्ला चेक पोस्ट पर देर रात हुए आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के 5 जवान और 1 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए हैं। घायल कर्मियों को इलाज के लिए भद्रवाह के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) में लाया गया है। इस हमले ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, यहां बीच-बीच में उग्रवादी गतिविधियां देखने को मिलती रही हैं। घटना के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है। अभी सुरक्षा बल क्षेत्र में अपनी तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया

वहीं, पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है। अभी हाल में रविवार को आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस, जो शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही थी, पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की थी। इस हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे।

इन खबरों का किया खंडन

वहीं, एडीजीपी जम्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में फर्जी खबरें प्रसारित हो रही हैं। इन झूठी रिपोर्टों में दावा किया गया है कि एक निश्चित स्थान से तीन नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं और आतंकवादियों ने कुछ ग्रामीणों को बंधक बना लिया है। हम जनता से शांत रहने और ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करने या उन्हें न फैलाने का आग्रह करते हैं। अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो यह गलत सूचना कल जम्मू शहर में कानून-व्यवस्था की बड़ी समस्या पैदा कर सकती है।”

हमले में 2 जवान घायल

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी मुठभेड़ चल रही है। डोडा के इस आतंकी हमले में 6 जवान घायल है वहीं, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन की जा रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बलों ने बीती शाम को कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों के हमले में एक आम नागरिक घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *