नवंबर का आखिरी दिन उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में कई वरिष्ठ अधिकारियों के लिए सेवा जीवन का अंतिम पड़ाव बनने जा रहा है। इस बार कुल पांच आईपीएस और चार पीपीएस अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने की सूची में शामिल हैं।
ये अफसर होंगे रिटायर
1990 बैच के दो अनुभवी आईपीएस अधिकारी, दलजीत सिंह चौधरी और तिलोत्तमा वर्मा, 30 नवंबर को अपनी लंबी सेवा अवधि पूरी करके रिटायर हो जाएंगे। दलजीत सिंह चौधरी इस समय बीएसएफ के डीजी के तौर पर देश की सीमा सुरक्षा से जुड़ी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जबकि तिलोत्तमा वर्मा अपनी मजबूत प्रशासनिक भूमिका के लिए जानी जाती हैं। दोनों अधिकारियों का सेवानिवृत्त होना विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।
इनके अलावा, पीएसी में तैनात डीआईजी अरुण कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर विभाग में एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय और तकनीकी सेवा शाखा के एसपी शिवाजी भी इसी तिथि को सेवा निवृत्ति प्राप्त करेंगे। इन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षों तक जिम्मेदारियां निभाते हुए विभागीय कार्यप्रणाली को मजबूत किया है।
ये पीपीएस अफसर भी होंगे रिटायर
पीपीएस कैडर से भी चार अधिकारी नवंबर के अंत में रिटायर हो रहे हैं। इनमें इटावा के डीएसपी अतुल प्रधान, आगरा पुलिस कमिश्नरेट के डीएसपी अमरदीप लाल, एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी राम सेन सिंह और पुलिस मुख्यालय में कार्यरत छोटे सिंह शामिल हैं।