आगरा में बर्खास्त पुलिसकर्मी बना चोर, साथी के पर्स और एटीएम से उड़ाए 45 हजार रुपये

Share This

आगरा। आपने चोर पुलिस की कहानियां फिल्मों या किस्सों में बहुत सुनी होंगी, लेकिन इस बार मामला हकीकत का है — जहां एक बर्खास्त पुलिसकर्मी ने अपने ही साथी पुलिसकर्मी के घर चोरी कर डाली। आरोपी ने साथी का पर्स और एटीएम कार्ड चुराकर हजारों रुपये निकाल लिए। मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

ये था मामला 

मुख्य आरक्षी कुशलपाल ने पुलिस को बताया कि ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वह कमरे पर पहुंचे तो वर्दी खूंटी पर टांग दी और आराम करने लगे। उनकी वर्दी की जेब में रखा पर्स, जिसमें एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और तीन हजार रुपये नकद रखे थे, चोरी हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर खाते से 45 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। पर्स के अंदर एटीएम पिन लिखा होने से आरोपी ने आसानी से रकम निकाल ली।

जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात हरियाणा पुलिस के बर्खास्त हेड कांस्टेबल वजीर सिंह ने की थी, जिसे 2017 में सेवा से हटा दिया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद खुली पोल

पूछताछ में वजीर सिंह ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने पहले एक एटीएम से 20 हजार और फिर दूसरे से 25 हजार रुपये निकाले थे।पुलिस ने आरोपी के पास से पर्स और एटीएम कार्ड बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *