UP Police: इन तारीखों को कराई जाएगी सिपाही भर्ती परीक्षा, विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

और इसी के साथ सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन की मानें तो तकरीबन 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होगी। इस परीक्षा को बिना किसी परेशानी के संपन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड को काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं, क्योंकि इस परीक्षा के लिए तकरीबन 50 लाख लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे में करीब साढ़े छह हजार केंद्रों पर ये परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

चार शिफ्ट में होगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 50 लाख से ज्यादा आवेदनों को देखते हुए परीक्षा दो दिन कराने का फैसला लिया गया। परीक्षा दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में होगी। ऐसे में पूरी परीक्षा कुल चार शिफ्ट में होगी।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जल्द ही लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं.।

15 लाख महिलाओं ने किया आवेदन

आपको बता देंं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से दिसंबर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 60 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी थी। विंडो लॉक करते वक्त 50,14,924 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।

इस बार सिपाही के एक पद के लिए करीब 83 दावेदार हो चुके हैं। इस भर्ती के बाद यूपी पुलिस सबसे ज्यादा महिला कर्मियों वाला पुलिस बल बन जाएगा। सिपाही बनने के लिए 15 लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं। आरक्षण के मुताबिक करीब 12 हजार महिलाओं को सिपाही बनने का मौका मिलेगा। महिला सिपाही के एक पद के लिए 125 दावेदार हैं।

जल्द जारी हो सकते हैं सिपाही भर्ती के एडमिट कार्ड, जानें किस दिन हो सकती है परीक्षा

आजकल यूपी पुलिस में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस बार प्रशासन ने 60244 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। खास बात ये है कि इन 60,244 पदों के लिए विभाग को तकरीबन 50 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की साइट भी बंद कर दी है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो अपनी कमर कस कर तैयार हो जाएं। इस परीक्षा की तिथि 18 फरवरी बताई जा रही है। ऐसे में जल्द से जल्द इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।

जल्द जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अगले महीने यानी 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जा सकती है। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। जल्द ही विभाग उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है।

उम्मीद से ज्यादा आए आवेदन

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी थी। विंडो लॉक करते वक्त 50,14,924 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे। इस बार सिपाही के एक पद के लिए करीब 83 दावेदार हो चुके हैं।

इस भर्ती के बाद यूपी पुलिस सबसे ज्यादा महिला कर्मियों वाला पुलिस बल बन जाएगा। सिपाही बनने के लिए 15 लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं। आरक्षण के मुताबिक करीब 12 हजार महिलाओं को सिपाही बनने का मौका मिलेगा। महिला सिपाही के एक पद के लिए 125 दावेदार हैं।