Meerut: पीछा कर रहे दारोगा को चोरों ने सीने में मारी गोली, बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी कई टीमें

यूपी में बदमाशों के हौसलें अब इस कदर बुलंद हो गए हैं, कि वो पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने के बाज नहीं आ रहे। मामला मेरठ जिले का है, आज सुबह बदमाशों और पुलिस टीम के बीच जमकर गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में एक दारोगा घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दारोगा को गोली मारने वाले बदमाशों से तीन की पहचान हो भी गई है। पुलिस का कहना है बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना स्थित हाईवे पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान बदमाशों की गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में जा लगी। दारोगा को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गंभीर हालत में घायल दरोगा को गाजियाबाद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सजवाण मेरठ ने बताया कि एक मंडप के बाहर से कुछ बदमाश गाड़ी चुराकर भाग निकले। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस ने पीछा शुरू किया। लिसाड़ी गेट से आगे पुलिस और बदमाशों की गाड़ियों में टकराव भा हुआ। इस दौरान फायरिंग की गई, जिसमें बदमाशों की गोली चौकी इंचार्ज को जा लगी। इस घटना में शामिल 3 बदमाशों की पहचान की गई है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।