महराजगंज: वकीलों ने दारोगा को घेरकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी में दबंगई का आलम कुछ इस तरह से बढ़ता जा रहा है, कि अब तो लोग पुलिसकर्मियों को भी घेर कर पीट देते हैं। मामला महराजगंज जिले का है, जहां वकीलों ने चौकी इंचार्ज को दौड़ा लिया। भागते समय जब चौकी इंचार्ज गिर पड़े तो वकीलों ने उन्हें पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.। पुलिसवाले की पिटाई होते देख एसपी कार्यालय व कलेक्ट्रेट चौकी के बाकी पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से वकीलों कि गिरफ्त से दारोगा को छुड़ाया गया।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज ने मारपीट के मामले में एक वकील के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-151 के तहत कार्रवाई की थी। जिससे वकील काफी नाराज थे। इसी मामले में बुधवार को सिविल कोर्ट से दर्जनों की संख्या में वकील एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान एसपी ने उनसे जांच के लिए एक घंटे का समय मांगा। सभी वकील बाहर खड़े होकर इंतजार कर ही रहे थे, कि इतने में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज एसपी ऑफिस की तरफ आते दिखाई दिए। बस फिर क्या था, उन्हें देखते ही वकीलों का पारा चढ़ गया।

चौकी इंचार्ज को देखते ही वकीलों ने उन्हें दौड़ा लिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज बैलेंस बिगड़ने से गिर गए। वकीलों मे इसका फादा उठाया और चौकी इंचार्ज पर हाथ उठा दिया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लोग चौकी इंचार्ज की पिटाई करते दिख रहे हैं। बहुत से वकील तो गाली-गलौज करते भी दिख रहे हैं। वीडियो में चौकी इंचार्ज यह कहते हुए दिख रहे हैं कि आप लोग जान से मार दीजिए। मैं यहा से भागूंगा नहीं।

जल्द की जाएगी कार्रवाई

दारोगा को पिटता देख तत्काल पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चौकी इंचार्ज को वकीलों के चंगुल से बचाकर लाए। मामले में अब जिले के एसपी ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि, सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ बैठक की जाएगी। बातचीत के बाद जो कुछ सामने आएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कौन हैं IPS Somendra Meena जिन्हें महराजगंज का बनाया गया नया पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश कैडर के आपीएस अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। 32 वर्षीय आईपीएस सोमेन्द्र मीणा इससे पहले यूपी पुलिस में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभालने से ठीक पहले वे आगरा में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के पद पर तैनात रहे हैं।

कौन है महराजगंज के नये एसपी सोमेन्द्र मीणा

1) सोमेन्द्र मीणा वर्ष 2017 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ है। आईपीएस अफसर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति 18 दिसंबर 2017 को हुई थी।

2) 2 जुलाई 1992 को जन्में सोमेन्द्र मीणा मूल रूप से राजस्थान के करौली जिले से हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय सवाई माधोपुर से हुई।

3) उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में स्नातक की डिग्री ली। डीयू में पढ़ाई के दौरान विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं और ‘मानचित्रों द्वारा भूगोल’ की प्रतियोगिताओं के वे प्रथम विजेता रहे।

4) आईपीएस सोमेंद्र मीणा की पहली तैनाती इंस्पेक्टर, एत्मादपुर थाना, आगरा के रूप हुई। इस पद पर वह यहां 6 महीने तक रहे।

5) वह प्रयागराज में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।

6) प्रयागराज से प्रोन्नत होकर उनको कानपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन के पद पर पदस्थापित किया गया। जहां उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की और चोर, लुटेरे, बदमाशों को जेल की सीखचों के पीछे भिजवाया।

7) उनकी तैनाती के दौरान एक बार प्रधानमंत्री कानपुर दौरे पर आये और पीएम का अचानक हेलीकॉप्टर को छोड़ सड़क मार्ग से अगले गंतव्य तक जाना तय हुआ। पीएम के काफिले की जिम्मेदारी अचानक उन पर आ पड़ी। बताया जाता है कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर बखूबी निभाया।

अपराधियो के खिलाफ सख्ती के लिये चर्चित सोमेन्द्र मीणा को जनपद का जिम्मा ठीक ऐसे वक्त सौंपा गया है, जब महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा तस्करों की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। हाल के दिनों से महराजगंज पुलिस और एसएसबी सीमा पर तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश भी कर चुकी है। ऐसे में सीमा पर चली आ रही तस्करी को रोकना और महराजगंज की कानून व्यवस्था को अव्वल और आदर्श बनाये रखना उनकी सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है।

युवती पर तेजाब फेंकने वाले आरोपियों को योगी बाबा की पुलिस ने दिया जवाब, मुठभेड़ में ऐसे किया गिरफ्तार

यूपी में अपराधियों और मनचलों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला महाराजगंज जनपद से जुड़ा है जहां एसिड अटैक के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों मनचले एसिड अटैक के आरोपी बताये जाते हैं.

दरअसल महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 नवंबर की देर शाम लड़की अपने मां के साथ बाजार से वापस घर जा रही थी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार अज्ञात द्वारा लड़की के ऊपर तेजाब फेंककर हमला किया गया था. इस हमले में लड़की बुरी तरह से झुलस गई थी और उसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दो आरोपी

लड़की के ऊपर तेजाब फेंकने के मामले में थाना भिटौली में मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद पुलिस की कुल 10 टीमें केस के अनावरण के लिए लगाई गई थीं. शुक्रवार की रात करीब 1 बजे भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में अनिल वर्मा और रामचरण साहनी के पैर में गोली लगी. उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी और उनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है

युवती की शादी तय होने से नाराज थे आरोपी

गिरफ्तार बदमाश महराजगंज में एक अस्पताल संचालक और दूसरा उसका कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक युवती की शादी से नाराज था. इसी वजह से उसने अपने कर्मचारी के साथ मिलकर एसिड अटैक का प्लान बनाया और समान मुहैया कराकर अपने कर्मचारी को भेजकर युवती पर तेजाब से हमला कराया गया.