अयोध्या आ रहे राम भक्तों से लखनऊ के एडीजी ने की खास अपील

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में जब से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है, तब से वहां भक्तों का तांता लगा है। लोग भारी तादाद में रामलला के दर्शन को वहां पहुंच रहे हैं। हर दिन अयोध्या में लाखों लोगों का आवागमन हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस विभाग ने वहां की व्यवस्था को काफी अच्छी तरह से संभाल रखा है। इसी क्रम में अब एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोदिया ने अयोध्या आने वाले भक्तों से खास अपील की है। उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने का भी अनुरोध किया है।

एडीजी ने की अपील

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के एडीजी ने अनुरोध करते हुए लोगों से कहा है कि, मैं श्रद्धालुओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे दर्शन के लिए आते समय अपने सूटकेस और बैग न लाएं और उन्हें अपने स्थान पर ही रखें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यहां किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

आगे उन्होंने कहा कि, यदि आप सामान लेकर आ रहे हैं और सामान किसी अन्य स्थान पर रखना संभव नहीं है तो आप इसे नागरिक सहायता केंद्रों पर जमा कर सकते हैं और लॉकर सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।

पुलिस के पास है प्लान

आगे उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में दर्शन के लिए आने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पास एक विस्तृत भीड़ प्रबंधन योजना है। यही वजह से कि लाखों लोगों के आने के बादवूद हमने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया।

अयोध्या राम मंदिर में लाखों की भीड़ देख बाराबंकी पुलिस ने लोगों से की अहम अपील

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम दरबार के द्वार आम जनता के लिए खुल गए हैं। ऐसे में आज भारी तादाद में लोग रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। आज सुबह से ही वहां इतनी भीड़ है, कि पुलिस को हालात संभालना काफी मुश्किल पड़ रहा है। लखनऊ की और से वाहनों की कतार अयोध्या की तरफ जा रही है। ऐसे में अब बाराबंकी पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें थोड़ा रुक कर जाने को कहा है।

आज ही खुले पट

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही अयोध्या के विशाल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसमें पीएम मोदी समेत हजारों दिग्गज शामिल हुए। इसके बाद मंगलवार की सुबह 8 बजे से विधि विधान पूजन के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर के पट खुलते ही हालात काफी बेकाबू होने लगे। कई जगह तो पुलिस डिवाइडर टूटने की खबरें भी हैं।

बाराबंकी पुलिस ने की अपील

आज मंदिर खुलने के पहले दिन ही वहां हालात धक्कामुक्की जैसे बन गए हैं। ऐसे हालात में बाराबंकी पुलिस ने अयोध्या की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वह अभी थोड़ा ठहरें। पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें थोड़ा रुक कर जाने को कहा है।

इस भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन भी किया है। बाराबंकी पुलिस लगातार लोगों को अनुरोध करके रोकने की कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए लखनऊ से एडीजी सुजीत पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मंदिर की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।