बहराइच में ड्यूटी के दौरान हुए एक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग से एक युवा और जिम्मेदार अधिकारी को छीन लिया। जालिम नगर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता सोमवार रात अपने कार्य से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। विवेचना के बाद वह बाइक से वापस आ रहे थे। नानपारा–लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ चौराहे के पास अचानक पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
रेफर होने के दौरान हुई मौत
टक्कर के बाद राहुल सड़क पर गिर पड़े। गंभीर चोटों के कारण वह खुद संभल भी नहीं सके। राहगीरों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय में मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दरोगा को जिला अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त भी उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी। राहुल को एम्बुलेंस से लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ता ही उनके जीवन की आखिरी यात्रा बन गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
बेहद अनुशासनप्रिय थे राहुल
सहकर्मियों के मुताबिक राहुल मेहनती और अनुशासनप्रिय अधिकारी थे। वह अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते थे और हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाते थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि रोजमर्रा की ड्यूटी उनकी जिंदगी का अंतिम अध्याय बन जाएगी।
हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। वहीं, राहुल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है। विभाग ने दिवंगत अधिकारी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।