उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दारोगा ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही पुलिस टीम के साथ जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई संबंधित नियमों के तहत की जाएगी। इस घटना ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये है मामला
यह घटना बुधवार रात हजरतगंज चौराहे की है, जब सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इसी वजह से मौके पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने एक कार सवार दारोगा को डायवर्ट किए गए रास्ते से गुजरने से रोका और वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा। हालांकि, दारोगा ने पुलिसकर्मी की बात मानने से इनकार कर दिया। आरोप है कि जब सब इंस्पेक्टर कार रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी दारोगा ने लापरवाही दिखाते हुए कार आगे बढ़ा दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
भेजा गया थाने
मामला यहीं नहीं रुका। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी दारोगा उनसे भी उलझ गया। स्थिति बिगड़ती देख डीसीपी ट्रैफिक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दारोगा को हिरासत में लेकर सरकारी जीप से थाने भेज दिया।
हजरतगंज पुलिस ने आरोपी दारोगा को हवालात में बंद कर दिया है। जांच के दौरान दारोगा की कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। घटना के समय का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा पुलिसकर्मियों से बहस करता नजर आ रहा है और चारों तरफ से पुलिस उसे घेरे हुए है।