गोंडा में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, दरोगा अमर पटेल गिरफ्तार, रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Share This

गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की ट्रैप टीम ने मंगलवार को नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अमर पटेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा ने एक आरोपी से मुकदमे से नाम निकालने के बदले रिश्वत की मांग की थी। आरोपी बृजेश यादव ने नवाबगंज थाने में दंगा भड़काने सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसका नाम भी था। दरोगा अमर पटेल ने बृजेश से एफआईआर में धारा बढ़ाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी और नाम निकालने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

बृजेश ने दरोगा के इस दबाव के बाद एंटी करप्शन संगठन में शिकायत की और ट्रैप टीम के साथ मिलकर 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया। टीम ने बृजेश को दरोगा से रुपये देने के लिए नवाबगंज ब्लॉक परिसर में बुलवाया। जैसे ही बृजेश ने दरोगा को केमिकल लगे नोट दिए, टीम ने मौके पर दरोगा अमर पटेल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई और दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी लगा है आरोप

यह केवल पहली घटना नहीं थी, बल्कि दरोगा अमर पटेल पर इससे पहले भी रिश्वत लेने का आरोप लग चुका था। एक बार तुलसीपुर माझा के रामदेव यादव ने पेड़ कटवाने और अवैध मिट्टी खनन के मामले में शिकायत की थी, जिस पर दरोगा ने नाराज होकर उसे हवालात में डाल दिया था और चार हजार रुपये की घूस की मांग की थी। इस मामले में भी सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी।

आखिरकार, दरोगा अमर पटेल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह मामला इस बात को साबित करता है कि भ्रष्टाचार को लेकर सख्ती से काम लिया जा रहा है और प्रशासन इस पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *