कानपुर में कानून व्यवस्था संभालने वाले एक पुलिस अधिकारी की हरकतें अब सवालों के घेरे में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किदवई नगर पुलिस चौकी के प्रभारी एक छात्र को पीटते और अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और पुलिस महकमे को तात्कालिक कार्रवाई करनी पड़ी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नारामऊ का रहने वाला अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ बाइक पर किदवई नगर इलाके में घूम रहा था। इस दौरान गौशाला चौराहे पर तैनात चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने तेज रफ्तार बाइक को रोकने की कोशिश की। लेकिन अक्षय ने बाइक रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर उसे रोका और चौकी तक ले आई।
चौकी परिसर में स्थिति तब बिगड़ी जब अक्षय ने अपने साथ हो रहे बर्ताव का विरोध किया। उसने कहा कि किसी को इस तरह मारना कानून के खिलाफ है। इसके बाद दरोगा त्रिपाठी ने आपा खो दिया और छात्र को थप्पड़ मारने के बाद लात-घूंसे बरसाने लगा। साथ ही गाली-गलौज भी की। इस दौरान अभिषेक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया।
आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी अधिकारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही बाबूपुरवा के क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे पूरी जांच रिपोर्ट तय समय सीमा में सौंपें। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।