हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के सख्त रुख के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई टड़ियावां थाना क्षेत्र में सामने आए प्रतिबंधित पशु कटान से जुड़े एक मामले को लेकर की गई है, जिसमें पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
जांच में खुली पोल
जानकारी के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु कटान की घटना सामने आने के बाद जांच में यह पाया गया कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने गोकशी जैसे गंभीर अपराध के आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और वैधानिक कार्रवाई करने में लापरवाही बरती। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी अशोक कुमार मीणा के आदेश पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार, आरक्षी सुमित कुमार, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी कौशल देव और आरक्षी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के साथ-साथ इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं, ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की जा सके।
एसपी ने कहा ये
पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा है कि कर्तव्य पालन में किसी भी तरह की शिथिलता, लापरवाही या अपराधियों को संरक्षण देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियों में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।