पिता के फोन से छात्र ने की 1 कॉल पर जानें टेंशन में क्यों आ गयी UP POLICE

Share This

 

प्रदेश के कानपुर में कमिश्नरेट के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्र की शरारत ने महकमे में हड़कंप मचा दिया. हाई स्कूल के छात्र ने पिता के फोन से गूगल से सर्च करके इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर कस्टमर केयर को ऐसी सूचना दी कि अधिकारियों के होश उड़ गए. छात्र ने कहा कि मेरे पास इनपुट है, इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. इंडिगो ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी. सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की गई तो वह नंबर सेन पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास का निकला.

महादेवन मंदिर के पास की निकली

न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना मिली कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की धमकी दी गई है, जिसके बाद उस नंबर को ट्रेस करने पर लोकेशन महादेवन मंदिर के पास की निकली. वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक 15 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. छात्र का परिवार मूलरूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का रहने वाला है.

इजराइल-हमास युद्ध की खबरें और वीडियो

पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने इजराइल हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखे थे. फिर गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के फोन से कस्टमर केयर में 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की सूचना दी. सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने नाबालिग छात्र को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धारा 506 के तहत मुकदमा दर्जकर छात्र से पूछताछ की जा रही है.

तीन शहरों में मचा हड़कंप

हाई स्कूल के छात्र के बाद तीन शहरों दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में हड़कंप मच गया. कुशवाहा ने बताया कि इंडिगो ने छात्र से प्राप्त कॉल की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा के चलते हरकत में आई. दिल्ली आईबी ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश डीजीपी को दी, जिसके बाद लखनऊ से कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को सूचना मिली और क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *