आपने अक्सर ये सुना होगा, कि कहीं लड़ाई हो गई, और मामला सुलझाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची। ये बात बेहद आम है, लेकिन यूपी के मुरादाबाद जिले में कुछ ऐसा मामला सामने आया है, पुलिसकर्मी ही आपस में भिड़ गए। दरअसल, पुलिस लाइन में दो सिपाही में जमकर लड़ाई हो गई, दोनों सिपाही नशे में धुत थे। दोनों ने मिलकर न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक सिपाही को लात-घूंसे और लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। जब मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये मामला मुरादाबाद जिले की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुरादाबाद पुलिस लाइन का है, जहां शनिवार को दो सिपाही मोनू वालियान और प्रशांत कुमार सिपाही योगेश के बैरक में आए थे। वहां बैरक में उन्होंने बैरक नंबर तीन में सिपाही योगेश के साथ शराब पी। वर्तमान समय में योगेश कुमार की तैनाती न्यायालय सुरक्षा में चल रही है मोनू और प्रशांत सिपाही योगेश को और शराब पिलाने के लिए अपने साथ लेकर जाने लगे। इस पर योगेश ने सुबह ड्यूटी होने की बात कहते हुए मना कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि प्रशांत और मोनू ने मिलकर योगेश की लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला बढ़ जाने पर बड़ी मुश्किल से सिपाहियों को अलग किया गया।
तीनों को किया गया सस्पेंड
पुलिस लाइन के आरआई रकम सिंह की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी सिपाही मोनू बालियान और प्रशांत सिरोही के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी हेमराज मीना ने आरआई की रिपोर्ट पर सिपाहियों को अनुशासनहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने में मोनू बालियान, प्रशांत सिरोही और ही घायल सिपाही योगेश कुमार लंबित कर दिया है।