Hathras ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में घुसा पांच फीट लंबा सांप, कर्मचारियों में मची अफरातफरी

Share This

 

सोमवार दोपहर हाथरस ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में अचानक मचा हड़कंप उस वक्त चर्चा का कारण बन गया, जब एक सांप फाइलों के बीच से सरकता हुआ अंदर घुस आया। पुराना एसपी ऑफिस अब ट्रैफिक पुलिस का दफ्तर है, जिसकी दीवारों के आसपास झाड़ियां और टूटी ईंटें पड़ी रहती हैं। इन्हीं झाड़ियों से निकलकर करीब पांच फीट लंबा सांप सीधे दफ्तर के भीतर पहुंच गया।

मच गया हड़कंप

कागजों के ढेर और कंप्यूटर के तारों के बीच सांप को रेंगते देख कर्मचारी कुर्सियां छोड़कर बाहर भागे। कुछ पुलिसकर्मी दरवाजा बंद करने लगे तो बाकी खिड़की से झांककर हालात देखने लगे। कुछ ही देर में शोर सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर भी वहां जुट गए।

स्थानीय लोगों ने डंडे और झाड़ू लेकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन सांप मेजों के नीचे जा छिपा। जब स्थिति काबू से बाहर जाने लगी तो पुलिसकर्मियों ने वन विभाग और स्थानीय सपेरे को सूचना दी। सपेरा मौके पर पहुंचा और बिना किसी हड़बड़ी के सांप को जाल में फंसा लिया।

आधे घंटे के बाद पकड़ा गया सांप

करीब आधे घंटे तक चली इस मुहिम के बाद जब सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल की ओर छोड़ा गया, तब जाकर कार्यालय में सन्नाटा टूटा। कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और कामकाज फिर शुरू किया।

पुलिसकर्मियों का कहना है कि बिल्डिंग के आसपास लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। अगर जल्द ही झाड़ियां नहीं हटाई गईं, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं। सौभाग्य से सांप विषैला नहीं था, वरना मामूली लापरवाही बड़ी घटना में बदल सकती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *