अयोध्या में पीएम कार्यक्रम की सुरक्षा संभालेगी सिद्धार्थनगर पुलिस, 216 जवान मौके पर तैनात

Share This

 

सिद्धार्थनगर। अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले धर्मध्वजा ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को लेकर प्रदेशभर की सुरक्षा एजेंसियां उच्चतम स्तर की तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर पुलिस की एक मजबूत टीम भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अयोध्या भेजी गई है। जिले से कुल 216 पुलिस कर्मियों की तैनाती इस धार्मिक आयोजन की संवेदनशीलता को स्पष्ट करती है।

जिले से इतनी फोर्स रवाना

जिले से रवाना हुए इस दस्ता में तीन क्षेत्राधिकारी, आठ निरीक्षक, 35 उपनिरीक्षक, 125 आरक्षी, 30 महिला आरक्षी और यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 15 पुलिस कर्मी शामिल हैं। सभी जवान बुधवार को ही अयोध्या पहुंचकर अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट और सुरक्षा परिधि का विस्तृत अध्ययन कर चुके हैं, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स दिया जा सके।

अयोध्या में उमड़ने वाली भीड़, कार्यक्रम की विशालता और प्रधानमंत्री की सुरक्षा—इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पहले 150 पुलिसकर्मियों की मांग थी, लेकिन बाद में संख्या बढ़ाकर 216 कर दी गई। सिद्धार्थनगर पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था में एक अतिरिक्त मजबूती जुड़ गई है।

एसपी ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने रवाना होने से पहले पूरे बल को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने वाला प्रत्येक भक्त एक शांत, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने—यही सिद्धार्थनगर पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

जिले में भी इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। लोग मानते हैं कि धर्मध्वजा केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि अध्यात्म और एकता का संदेश है। इसी संदेश को सुरक्षित वातावरण में पूरी गरिमा के साथ संपन्न करने की जिम्मेदारी अब सिद्धार्थनगर के 216 पुलिसकर्मियों के कंधों पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *