शामली में छिपा हिस्ट्रीशीटर पुलिस कार्रवाई में ढेर, 50 हजार का था ईनामी

Share This

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति का प्रभाव लगातार सामने आ रहा है। इसी कड़ी में शामली जिले में पुलिस को सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली, जब लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी समयदीन उर्फ सामा को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़े अपराधी नेटवर्क पर चोट है, बल्कि प्रदेश में चल रहे सख्त अभियान का एक और उदाहरण है।

ऐसे हुई मुठभेड़

समयदीन मूल रूप से कांधला थाना क्षेत्र का रहने वाला था और कुख्यात अपराधी के रूप में पहचाना जाता था। कई गंभीर मामलों में वांछित रहने के बाद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि वह कर्नाटक के तुमकुर जिले की जनता कॉलोनी में छिपकर रह रहा था और जैसे ही उसे लगा कि पुलिस की पकड़ थोड़ी ढीली हुई है, वह दोबारा शामली क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंच गया।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से देर रात उसकी लोकेशन का इनपुट मिला। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाभवन और बाबरी पुलिस की टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी।

अपराधी ने चलाई गोलियां

जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि की, उन्होंने समयदीन को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही उसने बिना किसी झिझक के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसकी फायरिंग से साफ था कि वह किसी भी कीमत पर गिरफ्तार नहीं होना चाहता था और हथियारों के दम पर भाग निकलने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर चली मुठभेड़ में समयदीन गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए। बरामद सामान में शामिल हैं—

9 एमएम की पिस्टल
.32 बोर पिस्टल
315 बोर तमंचा
कई खोखे और जीवित कारतूस

एसपी ने कहा ये

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समयदीन पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे। उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है ताकि उसके नेटवर्क, साथियों और संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके। पुलिस पहले से उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही थी और उसे पकड़ना विभाग के लिए प्राथमिकता बन चुका था।

जीरो टॉलरेंस नीति पर एसपी का सख्त संदेश

एसपी एनपी सिंह ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम की सक्रियता और बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुठभेड़ पूरी तरह नियमों और आत्मरक्षा के तहत की गई। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर इसी तरह सख्त एक्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *