उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में सात आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल के तहत मेरठ, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों और कमिश्नरेटों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि पुलिस व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
ये है लिस्ट
देव रंजन वर्मा – डीआईजी ट्रेनिंग, लखनऊ नियुक्त
डॉ. सतीश कुमार – डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध
अभिजीत कुमार – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मेरठ बने
अतुल कुमार श्रीवास्तव – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नियुक्त
ममता रानी चौधरी – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनीं
शैलेंद्र कुमार सिंह – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट नोएडा बने
त्रिगुण बिसेन – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बने

यह बदलाव विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और प्रभावी पुलिसिंग के उद्देश्य से किया गया है। सरकार का कहना है कि इससे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।