उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट का निरीक्षण के साथ समीक्षा बैठक किया। वही देर रात मुख्यमंत्री काल भैरव मंदिर, बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्ञानवापी के सामने नंदी की प्रतिमा को प्रणाम कर ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में शुरू हुए पूजन स्थल को देखा। मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में कोर्ट के आदेश पर शुरू हुए विग्रहों पूजन स्थल के सामने से झांकी दर्शन किया इस मौके पर मन्दिर में आये शिव भक्तो ने हर हर महादेव का उद्घोष किया।
बारिश के बीच मुख्यमंत्री ने किया
वाराणसी में मंगलवार को बारिश के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल के नवविहित सुपुत्र को आशीर्वाद देने पहुंचे। मंत्री रविंद्र जायसवाल के आवास से मुख्यमंत्री किसान नेता महेंद्र सिंह के आवास पहुंचे उनके परिजनों से मुलाकात किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली। स्टेडियम से मुख्यमंत्री का काफिला भारत माता मंदिर परिसर में बन रहे रोपवे कार्य स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।