माघ मेले 2026 की सुरक्षा महाकुंभ स्तर पर, ड्रोन–AI निगरानी और 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Share This

प्रयागराज में 3 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहे माघ मेले के लिए इस बार सुरक्षा तैयारियों को व्यापक रूप दिया गया है। प्रशासन ने व्यवस्था को इतने बड़े पैमाने पर संगठित किया है कि यह महाकुंभ की सुरक्षा रूपरेखा जैसा अनुभव कराएगा। पुलिस की ओर से बताया गया है कि पूरा मेला क्षेत्र चार हिस्सों में बांटा गया है, जिनका नेतृत्व एएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। इन सभी जोन में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए विशेष टीमें तैनात होंगी।

पांच हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

लगभग पांच हजार सुरक्षाकर्मी मेले में ड्यूटी पर रहेंगे, जिनके साथ एटीएस, एसटीएफ, एलआईयू और अन्य खुफिया इकाइयों की टीमें लगातार गतिविधियों पर नजर रखेंगी। हाल के राष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा घटनाक्रम को देखते हुए एटीएस के लिए किला घाट क्षेत्र में विशेष कैंप स्थापित किया गया है। मेले में 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां भी काम करेंगी, ताकि किसी भी शिकायत या आपात स्थिति पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए एक हजार से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें कई हाईटेक कैमरे फेस रिकॉग्निशन जैसी उन्नत तकनीक से लैस होंगे। लगातार मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन गश्त की व्यवस्था की गई है और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण रोक रहेगी। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीमों की भी तैनाती रहेगी, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष जांच करेंगी।

लगाए जा रहे अवरोध

स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा में लगभग आठ किलोमीटर लंबे सुरक्षा अवरोध लगाए जा रहे हैं, ताकि गहरे पानी वाले हिस्सों में कोई अनहोनी न हो। जल पुलिस और गोताखोर लगातार नावों से गश्त करते रहेंगे। वहीं रेलवे स्टेशनों पर भीड़ विभाजन के लिए कई ट्रेनों को सूबेदारगंज स्टेशन से चलाने की तैयारी की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *