संभल में 24 कोसी परिक्रमा की शुरुआत, 54 सुरक्षा प्वाइंट पर पुलिस की तैनाती

Share This

संभल। आध्यात्मिक यात्रा 24 कोसी परिक्रमा शनिवार से शुरू होने जा रही है, और इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही मैदान संभाल लिया है। हजारों श्रद्धालुओं की अपेक्षित मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा का विशाल ढांचा तैयार किया गया है, ताकि यात्रा निर्बाध और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

यातायात, भीड़ नियंत्रण और संवेदनशील बिंदुओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को तीन स्तरों में तैनात किया गया है। पूरे रूट को 54 प्रमुख सुरक्षा जोन में विभाजित किया गया है, जहां जवान पल-पल हालात पर पैनी नजर रखेंगे।

एएसपी ने दी जानकारी 

एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधन का नेतृत्व दो क्षेत्राधिकारियों—संभल सर्किल के आलोक भाटी और असमोली सर्किल के कुलदीप कुमार—के हाथों में रहेगा। उनकी निगरानी में विभिन्न थानों से आए पुलिस अधिकारी और जवान लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगे।

थानों के स्तर पर भी संरचना मजबूत की गई है—हयातनगर, नखासा, कोतवाली, रायसत्ती, असमोली, ऐचौड़ा कंबोह और हजरतनगर गढ़ी पुलिस बल के साथ फील्ड में सक्रिय रहेंगे। कुल मिलाकर तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ महिला कांस्टेबलों और होमगार्डों को भी अहम मोर्चों पर लगाया गया है।

तीर्थ स्थलों जैसे वंशगोपाल धाम और चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के आसपास पीएसी के जवान और दमकल दल भी तैनात हैं, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। अधिकारियों ने शुक्रवार रात से ही प्रमुख मार्गों पर पिकेटिंग शुरू कर दी थी।

भीड़ को देखते हुए व्यवस्था दुरुस्त

यातायात व्यवस्था को भी यात्रा के अनुरूप बदला गया है। भीड़ के चरम समय में भारी वाहनों को चंदौसी तिराहे से वैकल्पिक रूट पर मोड़ा जाएगा और बाइपास पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं के पैदल मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

प्रशासन का दावा है कि सभी तैयारियां श्रद्धालुओं की सुविधा और शांति को प्राथमिकता देकर की गई हैं। अब निगाहें इस धार्मिक यात्रा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन पर हैं।

सुरक्षा एक नजर में

एएसपी उत्तरी

सीओ – दो

थाना प्रभारी – आठ

प्रभारी निरीक्षक – सात

उप निरीक्षक – 65

हेड कांस्टेबल – 190

महिला कांस्टेबल – 20

पीएसी – डेढ़ कंपनी

दमकल – चार वाहन

क्यूआरटी – छह

पार्किंग स्थल – चार (दो वंशगोपाल मंदिर व दो चंद्रेश्वर महादेव मंदिर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *