संभल: सम्मान और शुभकामनाओं के साथ विदा हुए अर्जुन अवार्डी अफसर अनुज चौधरी, अब फिरोजाबाद में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Share This

 

संभल में अपनी सख्त कार्यशैली और बेबाक अंदाज के लिए चर्चित अर्जुन अवार्ड विजेता पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का 21 महीने बाद तबादला हो गया। सीओ से प्रमोशन पाकर एएसपी बने अनुज चौधरी को अब फिरोजाबाद का एएसपी ग्रामीण नियुक्त किया गया है। उनके गैर जनपद स्थानांतरण पर पुलिस लाइन बहजोई स्थित सभागार में गुरुवार को भावुक विदाई समारोह आयोजित हुआ।

20250919 181734

एसपी ने दी शुभकामनाएं

समारोह में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्वयं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अनुज चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।

पुलिसकर्मियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नेतृत्व और सेवाओं के लिए आभार जताया। अनुज चौधरी ने संभल पुलिस परिवार के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह तैनाती उनके करियर का अविस्मरणीय अध्याय रही।

20250919 181732

2023 में संभल आए थे सीओ 

अनुज चौधरी दिसंबर 2023 में संभल में सीओ के रूप में आए थे और नवंबर 2024 में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद सुर्खियों में छा गए थे। किष्किंधा रथयात्रा में हाथ में गदा लेकर चलने और “होली साल में एक बार, जुम्मा साल में 52 बार” जैसे बयान से वे विपक्ष के निशाने पर आए, मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके साहस और नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें “पहलवान अफसर” कहा।

20250919 181736

अब चौधरी फिरोजाबाद में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि संभल पुलिस उनके प्रेरक नेतृत्व और दृढ़ प्रशासनिक शैली को लंबे समय तक याद रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *