संभल में अपनी सख्त कार्यशैली और बेबाक अंदाज के लिए चर्चित अर्जुन अवार्ड विजेता पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का 21 महीने बाद तबादला हो गया। सीओ से प्रमोशन पाकर एएसपी बने अनुज चौधरी को अब फिरोजाबाद का एएसपी ग्रामीण नियुक्त किया गया है। उनके गैर जनपद स्थानांतरण पर पुलिस लाइन बहजोई स्थित सभागार में गुरुवार को भावुक विदाई समारोह आयोजित हुआ।

एसपी ने दी शुभकामनाएं
समारोह में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्वयं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अनुज चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुलिसकर्मियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नेतृत्व और सेवाओं के लिए आभार जताया। अनुज चौधरी ने संभल पुलिस परिवार के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह तैनाती उनके करियर का अविस्मरणीय अध्याय रही।

2023 में संभल आए थे सीओ
अनुज चौधरी दिसंबर 2023 में संभल में सीओ के रूप में आए थे और नवंबर 2024 में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद सुर्खियों में छा गए थे। किष्किंधा रथयात्रा में हाथ में गदा लेकर चलने और “होली साल में एक बार, जुम्मा साल में 52 बार” जैसे बयान से वे विपक्ष के निशाने पर आए, मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके साहस और नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें “पहलवान अफसर” कहा।

अब चौधरी फिरोजाबाद में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि संभल पुलिस उनके प्रेरक नेतृत्व और दृढ़ प्रशासनिक शैली को लंबे समय तक याद रखेगी।