पूर्व DGP के निधन पर भावुक हुए DGP राजीव कृष्ण, लिखा— “यशस्वी नेतृत्व का जाना अपूरणीय क्षति”

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) केएल गुप्ता का बुधवार शाम लखनऊ में निधन हो गया। 84 वर्षीय गुप्ता लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे 1965 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उन्हें यूपी पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की स्थापना के लिए खास तौर पर याद किया जाता है।

उन्होंने 2 अप्रैल 1998 से 23 दिसंबर 1999 तक यूपी के डीजीपी के रूप में कार्य किया। इसी दौरान, मई 1998 में STF का गठन हुआ, जिसका मकसद राज्य में बढ़ते संगठित अपराध और कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना था। वर्तमान डीजीपी ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्ति किया है।

कैसा रहा था कार्यकाल

जानकारी के मुताबिक, अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक से लेकर BSF में आईजी और अंततः प्रदेश पुलिस प्रमुख बनने तक का उनका सफर अनुकरणीय रहा। वे तेज सोच वाले, शांत मिजाज और बेहद प्रोफेशनल अफसर माने जाते थे।

केएल गुप्ता ने अजय राज शर्मा और विक्रम सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर पहले SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) बनाई, जो बाद में STF बनी। उनकी रणनीतिक सोच और फील्ड पर पकड़ के चलते पुलिसिंग में सुधार आया। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। गरीब बच्चों की शिक्षा हो या साहित्य प्रेम—हर क्षेत्र में उनका योगदान रहा। उन्हें लॉन टेनिस का भी शौक था। 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें विकास दुबे एनकाउंटर केस की जांच के लिए विशेष आयोग में भी नामित किया था।

परिवार में है कौन कौन

उनका बेटा विशाल डिफेंस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (तमिलनाडु) में इंस्ट्रक्टर है, जबकि बेटी चारु न्यूयॉर्क में कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव हैं। उनके दो करीबी रिश्तेदार मोहित अग्रवाल और अभिनव कुमार भी आईपीएस हैं — एक उत्तर प्रदेश में, दूसरा उत्तराखंड में वरिष्ठ पद पर कार्यरत।

डीजीपी ने किया दुख व्यक्त

यूपी पुलिस के वर्तमान डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्री के. एल. गुप्ता जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। हमने एक यशस्वी, दूरदर्शी एवं प्रेरणादायी पुलिस अधिकारी को खो दिया। श्री के. एल. गुप्ता जी ने न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस बल को अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से नई दिशा दी, बल्कि राज्य की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन कर एक ऐतिहासिक पहल की। वे अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कार्य में उत्कृष्टता के प्रतीक थे। उत्तर प्रदेश पुलिस उनके नेतृत्व, योगदान और सेवा को सदैव गर्व के साथ स्मरण करेगी। इस अपूरणीय क्षति पर मैं, उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से, के. एल. गुप्ता जी के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

 

Screenshot 2025 07 24 14 00 36 56 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb e1753346070184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *