यूपी पुलिस में प्रमोशन की तैयारी पूरी, 2026 में 61 IPS अफसरों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

Share This

लखनऊ। वर्ष 2026 उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए नेतृत्व परिवर्तन का साल साबित होने जा रहा है। रिटायरमेंट और रिक्त पदों के चलते पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर पदोन्नतियां होंगी। कुल 61 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। यह बदलाव मैदान में तैनात एसपी से लेकर शीर्ष पद डायरेक्टर जनरल तक देखने को मिलेगा।

DG स्तर पर चरणबद्ध बदलाव

एडीजी स्तर के छह वरिष्ठ अधिकारी साल 2026 में डीजी रैंक में पहुंचेंगे। यह प्रमोशन एक साथ नहीं, बल्कि मौजूदा डीजी अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के साथ होगा।

मार्च 2026 में जीआरपी के एडीजी प्रकाश डी. (1994 बैच) को डीजी बनाया जाएगा, जो संदीप सालुंके के रिटायरमेंट के बाद पद संभालेंगे। इसी महीने एलवी एंटनी देव कुमार (1994 बैच), जो फिलहाल रूल्स एंड मैन्युअल के एडीजी हैं, होमगार्ड डीजी एम.के. बशाल के सेवानिवृत्त होने पर डीजी बनेंगे। फरवरी के अंत में दीपेश जुनेजा के रिटायर होने के बाद जय नारायण सिंह (1994 बैच), एडीजी पावर कॉर्पोरेशन, भी डीजी रैंक में पदोन्नत होंगे।

मई 2026 में कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह (1995 बैच) को यह जिम्मेदारी मिलेगी, जबकि जून में गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन (1995 बैच) डीजी पद पर पहुंचेंगे। सितंबर 2026 में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर (1995 बैच) को डीजी बनाया जाएगा।

IG से ADG तक पहुंचेगा अनुभव

2001 बैच के तीन अधिकारी अगली रैंक में जाएंगे। लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा, अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार को एडीजी पद मिलेगा।

IG रैंक में होंगे नए चेहरे

2008 बैच के छह डीआईजी अधिकारियों को आईजी रैंक में पदोन्नति दी जाएगी, जिससे जोनल स्तर पर नई लीडरशिप उभरेगी।

जिलों के कप्तान बनेंगे DIG

2012 बैच के 15 आईपीएस अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे। इनमें जिले संभाल रहे आशीष तिवारी (सहारनपुर), विपिन टाडा (मेरठ), संकल्प शर्मा (लखीमपुर खीरी), अभिषेक यादव (पीलीभीत), सोमेन बर्मा (मिर्जापुर) और राज करन नय्यर (गोरखपुर) शामिल हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात सुजाता सिंह और सलमान ताज पाटिल को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा।

SSP स्तर पर सबसे ज्यादा प्रमोशन

2013 बैच के 32 अधिकारियों को एसपी से एसएसपी बनाया जाएगा। इस सूची में सुनीति, अनुराग आर्या, अभिषेक महाजन, आशीष श्रीवास्तव, ख्याति गर्ग, गौरव ग्रोवर, रोहित सिंह साजवान, आकाश तोमर, अनुराग वत्स, डॉ. सतीश कुमार, यशवीर सिंह, अमित कुमार प्रथम, सिद्धार्थ शंकर मीणा, गणेश प्रसाद साहा, कुंवर अनुपम सिंह, अनिल कुमार पांडेय, देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, राम सेवक गौतम और अजीत कुमार सिंहा शामिल हैं।

प्रमोशन पर अंतिम मुहर कब

इन सभी पदोन्नतियों पर औपचारिक फैसला विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *