प्रयागराज : माघ मेले में आए विदेशी श्रद्धालुओं ने की पुलिस विभाग तारीफ, DGP ने भी थपथपाई जवानों की पीठ

Share This

आजकल प्रयागराज जिले में माघ मेला चल रहा है, जहां दूर-दूर से हजारों लोग गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं। देश के साथ-साथ यहां विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं। इस साल जिस तरह से पुलिस विभाग वहां लोगों की मदद को लगा है, इसको देखते हुए विदेश से आए पर्यटक भी पुलिस विभाग के काम की सराहना कर रहे हैं। दरअसल, इटली के 11 पर्यटकों के साथ-साथ यूरोपीय विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित 28 विदेशी पर्यटकों के समूह ने ना सिर्फ पुलिस के काम को बारीकी से देखा, बल्कि उनकी प्रंशसा भी की। इसी के चलते डीजीपी ने भी पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है।

पर्यटकों ने की तारीफ

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज माघ मेले की रहस्यमय कहानियों से आकर्षित होकर इटली के 11 पर्यटकों ने शुक्रवार को मौनी अमावस्या पर संगम नगरी का दौरा किया। वहां का दौरा करने के लिए पुलिस विभाग के जवानों ने उनकी मदद की। ऐसे में सभी पर्यटक यूपी पुलिस की ओर से किए गए बेहतरीन इंतजाम और त्रुटिहीन भीड़ प्रबंधन को देखकर वे अवाक रह गए। जाते-जाते उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और पुलिसकर्मियों की सराहना की।

पर्यटकों ने बताया कि, माघ मेला पुलिस की ओर से हमारा वहां जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने इस मेगा इवेंट के बारे में हमें पूरी जानकारी भी दी। यह सचमुच हमारे जीवन में कभी न भूल पाने वाला मौका रहा।

डीजीपी ने भी थपथपाई पीठ

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के नवागत डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी माघ मेले में शुक्रवार को मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी क्रम में माघ मेला घूमने के लिए इटली के 11 पर्यटकों के साथ-साथ यूरोपीय विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित 28 विदेशी पर्यटकों के समूह भी पहुंचा था। सभी ने अच्छी तरह माघ मेले को देखा, इसमें उनकी सहायता पुलिस विभाग के जवानों ने की। पुलिस की मदद की वजह से उन सभी ने व्यापक सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस की सराहना की।

आगे उन्होंने बताया कि, यूपी पुलिस की व्यवस्था देश- विदेश में होने वाले आयोजनों के लिए एक उदाहरण के समान है। यूपी पुलिस की एक सकारात्मक छवि बनी है। डीजीपी ने कहा कि 2019 में सफल कुंभ मेला में भीड़ नियंत्रण ने एक मानक बनाया था। अब हमें एक नया मानक गढ़ना है। लोगों के बीच पुलिस की छवि अच्छी ही बनी रहे, इसके लिए हम लगातार अपने पुलिस कर्मियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण पर जोर दे रहे हैं। हम माघ मेला पुलिस टीम को बधाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *