Lucknow: सिपाही की दादागिरी का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

Share This

राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में सोमवार को एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब एक पुलिसकर्मी बैंक में घुसते ही न सिर्फ कर्मचारियों से उलझ पड़ा बल्कि खुद को ‘दीवान’ बताकर दबंगई पर उतर आया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

ये था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इंडियन बैंक की उस शाखा का है, जो राजाजीपुरम के ई ब्लॉक में स्थित है। अनुज कुमार सिंह नाम का एक सिपाही अपनी पत्नी के खाते से ₹50,000 निकालने आया था।

उसने चेक भरकर कैशियर को दिया, लेकिन जब ID की मांग की गई तो वह गुस्से में आग-बबूला हो गया। गाली-गलौज करते हुए पहले कैशियर पर चढ़ दौड़ा, फिर बैंक स्टाफ से भी मारपीट करने लगा।

पुलिस ने किया हिरासत में

बैंक कर्मचारियों ने स्थिति बिगड़ती देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची 112 टीम भी सिपाही के गुस्से से नहीं बच सकी। पुलिसकर्मियों के साथ भी उसने हाथापाई की और बदतमीज़ी करते हुए ऊंची आवाज़ में बहस करने लगा। आखिरकार पुलिस को उसे हिरासत में लेकर थाने लाना पड़ा।

तालकटोरा इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ मारपीट, धमकी और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे चालान कर सुल्तानपुर भेजा गया है और विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है।

बैंक स्टाफ का कहना है कि जब पुलिस में रहकर कोई इस तरह की हरकत करेगा तो आम जनता की सुरक्षा और सम्मान की उम्मीद करना बेमानी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *