CAA लागू होने के बाद आज जुमे की पहली नमाज को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर

Share This

 

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद यूपी में आज जुमे की पहली नमाज अदा की जाएगी। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद आज जुमे की पहली नमाज को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस प्रमुख स्थानों पर भारी फोर्स के साथ तैनात है। पुलिस मुख्यायलय से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

साल 2019 में हुआ था हिंसक प्रदर्शन

19 दिसंबर 2019 को लखनऊ में सीएए-एनआरसी को लेकर उग्र और बेहद हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 287 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में कुल 63 मुकदमे दर्ज किए गए थे। दंगाइयों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी। आम लोगों पर जानलेवा हमला किया था। प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी तोड़फोड़ और पथराव भी किया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदर्शन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों से ही वसूली करने के निर्देश दिए थे। पुलिस और प्रशासन ने कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का फरमान जारी किया था।

सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सीएए को लेकर सभी स्टेक होल्डर्स जैसे धार्मिक नेता, पीस कमेटी, डिजिटल वालंटियर्स और सिविल डिफेंस के लोगों से लगातार वार्ता चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *