अयोध्या में आज पीएम मोदी करेंगे राममंदिर में ध्वजारोहण, सुरक्षा के लिए 30 हजार जवान तैनात

Share This

अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने वाले हैं। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। प्रधानमंत्री साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर तक रोड शो भी करेंगे, जिसके चलते सुबह से ही अयोध्या धाम की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। बिना पास किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

छतों पर भी जवान तैनात

उदया चौराहे से रामपथ तक दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है और आसपास की गलियों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। रोड शो मार्ग पर स्थित मकानों की छतों पर सशस्त्र जवान तैनात हैं। ड्रोन, सीसीटीवी और जियो-फेंसिंग सिस्टम के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री के लिए पाँच-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सबसे पहले लेयर में एसपीजी तैनात है, जो पीएम की सबसे नजदीकी सुरक्षा संभालती है। दूसरी लेयर में एनएसजी के लगभग 600 ब्लैक कैट कमांडो मौजूद हैं। तीसरी लेयर में एटीएस और स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं। चौथी सुरक्षा परिधि अर्द्धसैनिक बलों की है, जबकि सबसे बाहरी लेयर में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।

बनाई गईं कई चौकियां

पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने के लिए लगभग 30 हजार जवान अयोध्या और आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं। हर सौ मीटर पर पुलिस या सुरक्षा बलों का जवान तैनात दिखाई दे रहा है। हाईवे से लेकर शहर के प्रवेश द्वार तक अतिरिक्त सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं। जलमार्ग की सुरक्षा के लिए नयाघाट स्थित फ्लोटिंग कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। अयोध्या आज पूरी तरह सुरक्षा कवच में है और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए नभ, थल और जल—तीनों ही मार्गों पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *