बरेली में पुलिस टीम पर हमला, एसओजी सिपाही गंभीर घायल, छह आरोपी गिरफ्तार

Share This

 

बरेली में कानून व्यवस्था बनाए रखने निकली पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। चोरी की बैटरियों की तस्करी रोकने पहुंची एसओजी टीम को उस वक्त हालात संभालने पड़े, जब आरोपियों के साथियों ने अचानक पुलिस को निशाना बना लिया। हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हमलावरों ने सरकारी हथियार छीनने की भी कोशिश की।

ये था मामला 

जानकारी के मुताबिक, बिथरी चैनपुर इलाके में डंपरों से बैटरी चोरी की घटना के खुलासे में एसओजी की टीमें लगातार सक्रिय थीं। गुरुवार रात इनपुट मिला कि चोरी की बैटरियां एक वाहन से ले जाई जा रही हैं। इस पर एसओजी-2 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पदारथपुर में वाहन को घेर लिया।

पुलिस को देखकर वाहन सवार भागने लगे। एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस सफल रही, लेकिन इसी दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके का फायदा उठाकर पास से गुजर रहे एक डंपर चालक ने पुलिस से उलझना शुरू कर दिया। जांच में सामने आया कि डंपर अवैध खनन से जुड़ा था और उसके कई साथी पास ही मौजूद थे।

कुछ ही पलों में हालात हिंसक हो गए। आरोपियों ने संगठित होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक सिपाही के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने सरकारी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।

पुलिस टीम ने संयम रखते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बिथरी चैनपुर और कैंट थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

एसएसपी ने दी जानकारी 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *