लखनऊ में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या मामले में थाना ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर की पत्नी व साले के खिलाफ लगाई गई है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी नहीं जुटा पाई है। इंस्पेक्टर की एक साजिश के तहत दीपावली की रात पत्नी ने अपने भाई की मदद से गोली मारकर हत्या करवाई थी।
दीपावली की रात दिया घटना था घटना को अंजाम
लखनऊ के कृष्णानगर निवासी सतीश सिंह की घटना के वक्त प्रयागराज पीएसी में तैनाती थी। दीपावली में घर आए थे। पत्नी भावना और साले देवेंद्र ने साजिश के तहत 12 नवंबर 2023 की रात हत्या की थी। जब वह अपनी राजाजीपुरम निवासी बहन के साथ घर लौट रहे थे। उस वक्त कार में पत्नी अपनी बेटी के साथ मौजूद थी। वहीं साले ने गोली मारी थी।
देवेंद्र के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई
कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए गए। जिसके आधार पर भावना व देवेंद्र के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है। हालांकि पिस्टल देने वाले की जानकारी नहीं हो सकी है। जिसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।