बदायूं में सोमवार सुबह पुलिस विभाग को बड़ा झटका लगा, जब उझानी कोतवाली में तैनात दारोगा कुंवरपाल सिंह की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह एक किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने बदायूं आए थे, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने से पहले ही उनकी हालत बिगड़ गई।
ये था मामला
बताया गया कि सिविल लाइंस थाने के सामने एक दुकान पर दारोगा ने चाय पी थी। इसके बाद वह सिपाही मनोज के साथ पैदल ही पोस्टमार्टम हाउस की ओर जा रहे थे। पूर्वी गेट के पास पहुंचते ही उन्होंने सिर पकड़ा और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना देख पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सीपीआर दिया। कुछ पल के लिए उनकी सांस लौटती हुई प्रतीत हुई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कुंवरपाल सिंह 55 वर्ष के थे और मूल रूप से बुलंदशहर जिले के रामघाट क्षेत्र के रहने वाले थे। लंबे समय से वह डायबिटीज से पीड़ित थे। उनका परिवार वर्तमान में चंदौसी की भगवती बिहार कॉलोनी में रह रहा है।
उन्होंने वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में सिपाही के रूप में नौकरी शुरू की थी और करीब दो साल पहले ही दारोगा के पद पर पदोन्नत हुए थे।
सोमवार को दी गई श्रद्धांजलि
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत दारोगा को श्रद्धांजलि दी।