…अब बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के कलेक्टर का हुआ तबादला

Share This

 

उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक दो आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। हाल ही में 12 जिलों के डीएम और 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे।

इनको मिली जिम्मेदारी

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद यूपी में जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले का क्रम जारी है। इसी क्रम में आईएएस राजागणपति आर को सिद्धार्थनगर जिले का जिलाधिकारी बना दिया गया है। राजगणपति आर मौजूदा समय में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निदेशक प्रशासन के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें सिद्धार्थनगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी रहे पवन अग्रवाल को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *