प्रयागराज: हर दिन थाने में जाकर हाजिरी लगाएगा अतीक अहमद, पुलिस ने जारी किया आदेश

Share This

 

उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो अतीक अहमद को नहीं जानता होगा। अतीक अहमद की मौत कई दिन महीने पहले ही हो चुकी है। अब प्रयागराज जिले की पुलिस ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत अतीक अहमद को छह महीने तक थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी हुआ है। दरअसल, ये आदेश बाहुबली सांसद अतीक अहमद के लिए नहीं बल्कि एक अन्य अतीक अहमद के लिए जारी हुआ है।

पुलिस कोर्ट ने दिया आदेश

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के नवाबगंज इलाके का रहने वाला अतीक अहमद भी पुलिस रिकार्ड में अपराधी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दी थी। अब पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई, और अतीक अहमद को सख्ती से छह महीने तक नवाबगंज थाने जाकर हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है, कि हाजिरी लगाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अतीक ने लगाई गुहार

आपको बता दें, कि अतीक से पूछताछ शुरू हुई तो उसने कोर्ट में कहा कि वह अतीक अहमद जरूर है लेकिन वह माफिया नहीं है। उसके साथ माफिया अतीक अहमद जैसा व्यवहार न किया जाए। वह सुधरना चाहता है। उसे मौका दिया जाए। वह अब अपराध और अपराधियों से दूर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *