गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला। कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा थानों की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक साथ कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। यह आदेश जारी होते ही लागू कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट के भीतर कुल नौ थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव पूरी तरह प्रशासनिक जरूरतों और फील्ड परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है, ताकि संवेदनशील और व्यस्त क्षेत्रों में बेहतर निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में हुए तबादले
1. अरविंद कुमार – दादरी से थाना सेक्टर-20
2. डीपी शुक्ल – थाना सेक्टर-20 से थाना सेक्टर-39
3. अमित तोमर – आईटी सेल से थाना सेक्टर-58
4. अवधेश प्रताप सिंह – थाना सेक्टर-63 से थाना फेस-2
5. अमित कुमार – थाना सेक्टर-58 से थाना सेक्टर-63
6. जितेंद्र कुमार सिंह – थाना सेक्टर-39 से थाना दादरी
7. श्याम बाबू शुक्ला – वेलफेयर शाखा से थाना रबूपुरा
8. विद्यांचल तिवारी – थाना फेस-2 से थाना AHTU
9. नीरज कुमार मिश्रा – थाना AHTU से SOG प्रभारी
