Smart Policing
बेटे के साथ ड्यूटी जाते महिला सिपाही की वायरल हुई तस्वीर तो Moradabad SSP ने प्ले स्कूल में कराया दाखिला

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में जो महिला पुलिसकर्मी काम करती हैं, उनके साथ सबकी बड़ी परेशानी होती बच्चों को घर पर अकेले छोड़ के आना. ऐसे में अक्सर पुलिसकर्मी बच्चों के साथ ड्यूटी पर तैनात दिखाई देती हैं. ताजा मामला यीपी के मुरादाबाद जिले में सामने आया है. जहां एक महिला सिपाही की बेटे के साथ ड्यूटी जाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इस मामले में जिले के एसएसपी ने एक ऐसा कदम उठाया जिस वजह से हर तरफ उनकी सराहना हो रही है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाने में सिपाही के पद पर सोनिया तैनात है. इनके पति भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कार्यरत है. जबकि, सास-ससुर का देहांत हो चुका है. घर पर दो साल के बेटे को सम्भालने वाला कोई नहीं है. ऐसे में महिला सिपाही ड्यूटी पर बेटे को भी साथ लेकर जाती हैं. मंगलवार को परशुराम शोभायात्रा के दौरान महिला सिपाही बच्चे के साथ ड्यूटी करती हुई नजर आईं. जिसके बाद बुधवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने महिला सिपाही सोनिया को कार्यालय बुलाया. परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने उसके कार्य की तारीफ की. इसके बाद उसके बच्चे का दाखिला पुलिस लाइन के प्ले स्कूल में कराया. ताकि महिला सिपाही आराम से अपनी ड्यूटी पूरी कर सके. जैसे ही एसएसपी के इस कदम के बारे में लोगों को पता लगा तो लोगों ने उनकी सराहना शुरू कर दी. वहीं महिला पुलिसकर्मी ने भी एसएसपी को शुक्रिया कहा.
0 Comments
Be the first to comments on this News