Khaki Connection
आत्मनिर्भर भारत... महाराजगंज में SSB ने दिया युवाओं को कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) ना केवल अपराधों को कम करने में आगे है। बल्कि युवाओं को नए अवसर देने में भी प्रथम स्थान पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण महराजगंज (Maharajganj )से सामने आया है जहां एसएसबी (SSB) ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर (beauty parlor) और मोबाइल रिपेयरिंग (mobile repairing) प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया गया है। एसएसबी के 66वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट बरजीत सिंह ने बताया कि इससे ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी जागरूक होकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
मुफ्त में ट्रेनिंग पाकर युवाओं में दौड़ी खुशियों की लहर
आपको बता दें कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवकों को मोबाइल रिपेयरिंग और युवतियों को ब्यूटी पार्लर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। एसएसबी के काम की सराहना करते हुए युवाओं ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुफ्त में उन्हें ऐसी ट्रेनिंग मिल जाएगी। एसएसबी के कमाण्डेन्ट बरजीत सिंह ने कहा कि सीमा पर एसएसबी हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। उन्होनें कहा कि जब देश का युवा रोजगार युक्त होगा, तो सीमा स्वयं ही अपराध मुक्त हो जाएगी। मौके पर मुख्य अतिथि गोपाल नारायण चौधरी और रामा फाउडेशन के निदेशक ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।
0 Comments
Be the first to comments on this News