Smart Policing

जानें UP Police के दो ऐसे सीनियर IPS अफसरों के बारे में, जिन्हें किया गया सम्मानित

जानें UP Police के दो ऐसे सीनियर IPS अफसरों के बारे में, जिन्हें किया गया सम्मानित

पूरा देश ने 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस की धूम थी। इस मौके पर यूपी पुलिस (UP Police) के कई अफसरों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इसी में दो सीनियर आईपीएस अफसरों का नाम भी शामिल है। इन अफसरों में यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) और स्पेशल टास्क फोर्स के ADG अमिताभ यश (Amitabh Yash) को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सम्मानित किया गया। इन दोनों अफसरों ने अपने काम की वजह से सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग जगह बनाई हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।

डीजीपी ने किया सम्मानित


जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं, वहीं अमिताभ यश के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स अपराधियों पर नकेल कस रही है। इन दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में कई अपराधियों को यूपी पुलिस ने या तो ढेर कर दिया, या आज वो सलाखों के पीछे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी डीएस चौहान ने 5 लाख के ईनामी दस्यु सरगना गौरी यादव उर्फ उदय भान को साहसिक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम को पिस्टल, प्रशस्ति-पत्र और 3 लाख के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कौन है ये अफसर ?


बता दें कि, आईपीएस प्रशांत कुमार को पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। प्रदेश के कई जिलों और जोन की कमान संभाल चुके प्रशांत कुमार ने अपराध पर नकेल कसने में काफी सफलता हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ स्पेशल टास्क फोर्स के ADG अमिताभ यश 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं। अमिताभ यश को पिछले साल ही अमिताभ को स्पेशल टास्क फोर्स के ADG पद पर प्रमोट किया गया।त्र दिवस

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment