Khaki Connection

खुलेआम जाम छलकाना रंगीन मिज़ाज दरोगा को पड़ा भारी: एसपी ने निलंबित कर सीओ सिटी को सौंपी जांच

खुलेआम जाम छलकाना रंगीन मिज़ाज दरोगा को पड़ा भारी:  एसपी ने निलंबित कर सीओ सिटी को सौंपी जांच

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से खाकी को शर्मसार करता हुआ मामला सामने आया है, जहां वर्दी में एक दरोगा का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दरोगा खुलेआम वर्दी की फजीहत करते हुए खुलेआम एक चाय की दुकान पर बैठकर शराब पी रहा है। एसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर खुलेआम वर्दी में शराब पीने वाले इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर आज ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और उनके साले का एक दुकान में जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल काफी तेजी के साथ वायरल हुआ। दरअसल दरोगा और उसका साला एक चाय की दुकान पर छिपकर शराब पी रहे थे। तभी मौके पर किसी ने दोनों की करतूत को कैमरे में कैदकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने दरोगा का मेडिकल चेकअप कराया। उसके बाद पूरी जानकारी एसपी को दी गई। एएसपी पूर्वी अनिल सिंह ने बताया एसपी ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित  कर दिया है।

सीओ सिटी को सौंपी गई जांच

शराब पीते हुए दरोगा का वीडियो वायरल मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी को जांच सौंपी है। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य संवाददाता

Police Media

Police Media News

Leave a comment