Khaki Connection
मिक्की माउस के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, क्या है पूरा मामला

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही गहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते गोरखपुर में बच्चों का मनोरंजन करने वाले मिक्की माउस का कास्टयूम पहने एक शख्स के खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया है। मिक्की माउस रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहा था। इसके साथ ही यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। वह रील बना रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। तभी आरपीएफ ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई में जुटी आरपीएफ की टीम
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर गेट संख्या 157 पर एक व्यक्ति मिक्की माउस का ड्रेस पहनकर सेल्फी बना रहा था। जिसकी सूचना लोगों ने आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शाहपुर थानाक्षेत्र के सूरज कुमार के रुप में हुई है। जिसके बाद आरपीएफ टीम उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0 Comments
Be the first to comments on this News