Smart Policing

Instagram पर आत्महत्या का वीडियो Live करने वाले युवक के लिए देवदूत बनी गाजियाबाद पुलिस, महज 13 मिनट में ऐसे बजाई युवक की जिंदगी

Instagram पर आत्महत्या का वीडियो Live करने वाले युवक के लिए देवदूत बनी गाजियाबाद पुलिस, महज 13 मिनट में ऐसे बजाई युवक की जिंदगी

सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने दोस्तों से फेसबुक लाइव के जरिए चेटिंग करते हैं। कभी-कभी यहां नुकसान भी दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करते दिखाई देने पर मेटा के अधिकारियों की सतर्कता और गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक युवक की जान बचा गई है। दरअसल गाजियाबाद से सुसाइड का ऐसा मामला सामने आया है, जहां कारोबार में घाटा आने के कारण अवसाद में गए  युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और उसे लाइव इंस्टाग्राम पर चलाया। लेकिन मेटा के अधिकारियों की सतर्कता ने तुरंत गाजियाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही समय रहते मौके पर पहुंचकर युवक को ना केवल बचाया बल्कि उसे समझाया भी। 

महज 13 मिनट में पहुंची पुलिस

दरअसल मंगलवार की देर रात गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक फेसबुक लाइव करके सुसाइड करने जा रहा है। सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और 13 मिनट में युवक के घर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस लगातार युवक अभय शुक्ला से बात करती रही और अपनी बातों में उलझाकर उससे उसकी लोकेशन के बारे में पता लगाया। इसके बाद युवक तक पहुंचकर पुलिस ने तुरंत उन्हें बचा लिया।

कारोबार में आ गया था घाटा

पुलिस के मुताबिक युवक अभय शुक्ला पुराने मोबाइल फोन को बेचने वाली कंपनी में काम करता था। जहां काम सीखकर उसने अपना काम शुरू कर लिया। लेकिन उसे कारोबार में लगातार घाटा आ रहा है, अपनी बहन की शादी के लिए जो ₹90,000 रखे थे वह भी उसने अपनी मां से उधार ले लिए थे। इसके बाद भी उसे घाटा आया। जिसकी वजह से वह अवसाद के चल रहा था। इसी बीच उसने आत्महत्या करने का विचार किया।

काउंसलिंग करके पुलिस ने छोड़ा

गाज़ियाबाद पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे समझाते हुए छोड़ दिया है। वहीं युवक भी अपनी गलती मान दोबारा ऐसा न करने बातें अपने घर चला गया।  

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment