यूपी में इन दिनों पुलिस शातिर अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ की ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में मुठभेड़ का ताजा मामला कौशांबी जिले का है, जहां अंतर्जनपदीय बदमाशों और एसओजी पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं बदमाश के साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार बदमाश पर पिपरी एवं चरवा थाने में पशु चोरी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
2 दिन पहले ही 2 बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों पिपरी थाना क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही थी। ऐसे में पुलिस भी चौकन्नी बनी हुई है। और अपनी चेकिेंग के बढ़ाकर अभियान को तेज किए है। जिसके तहत हाल के ही कुछ दिनों में कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ भी हो गई थी। लेकिन पुलिस गाड़ी को छोड़कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस की टीमे फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी थी। 2 दिन पूर्व ही 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पूर्व में भी जा चुका है जेल
स्वाट टीम और पिपरी पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। जिसके तहत आज तड़के 3:40 बजे पुलिस और गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 1 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो जबकि उसे 2 साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश सोहेल का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। इसके खिलाफ 15 से भी ज्यादा पशु चोरी के केस दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा बदमाश पर दर्ज है। बदमाश पूर्व में फतेहपुर एवं रायबरेली से भी यह जेल जा चुका है। कौशांबी में यह वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
0 Comments
Be the first to comments on this News