Crime
Azamgarh : सड़क किनारे लेटा मिला शराब के नशे में धुत सिपाही, निलंबित

यूपी के आजमगढ़ जिले में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने नशे मे धुत होकर देसी शराब के ठेके पर हंगामा किया. सिपाही की हालत कुछ ऐसी थी कि राब के ठेके के सामने ही दारूबाज कॉन्स्टेबल गिर पड़ा. सिपाही को नशे में जमीन पर लेटे देख बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया है. जिसके बाद अफसरों ने उसे सस्पेंड कर दिया. वहीं दो सिपाहियों द्वारा उसकी पहचान छिपाने के मामले में भी कार्रवाई की बात कही जा रही है
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले में एक पुलिस लाइन चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान है. जहां जमीन पर एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी नशे में धुत बैठा था. उसका नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है. किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया.
सिपाही को किया गया सस्पेंड
वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में सिपाही नशे में धुत मिला है. उसका मेडिकल कराया गया है. जिसके बाद उसे अरेस्ट करा दिया गया.
0 Comments
Be the first to comments on this News