Smart Policing
DELHI में अपराध हुआ बेलगाम, ASI के मर्डर के बाद हेड कांस्टेबल को मारा चाकू, पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल चाल

दिल्ली में पुलिस से बेखौफ अपराधियों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि बदमाशों का दुस्साहस इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। बीते दिनों ASI की हत्या के बाद छावला थाना क्षेत्र में झगड़ा सुलझाने गए ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल पर बदमाश ने चाकू से कई बार वार कर दिए थे। पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। तो वहीं साथी पुलिसकर्मी ने गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां वह आईसीयू में भर्ती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर हेड कांस्टेबल रिंकू से मुलाकात कर उनकी बहादुरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की। बता दें कि हेड कांस्टेबल रिंकू की हालत में सुधार है।
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते दिनों बदमाशों द्वारा हुए हमले में घायल हेड कांस्टेबल का हाल चाल जानने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हेड कांस्टेबल के साथ-साथ तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली छावला टीम की जमकर तारीफें की। गिरफ्तार हमलावर की पहचान कुख्यात अपराधी सन्नी उर्फ शूटर के रूप में हुई है।
0 Comments
Be the first to comments on this News