Khaki Connection

चेकिंग पर तैनात सिपाही को कार सवार युवकों ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक बोनट पर घुमाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग पर तैनात सिपाही को कार सवार युवकों ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक बोनट पर घुमाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कार सवार युवकों का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअस कार सवार कुछ युवकों ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही को टक्कर मार दी। इसके बाद बोनट पर लटके सिपाही को 200 मीटर तक घुमाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

एक बाइक सवार युवक भी हुआ था घायल

गाजियाबाद के पाश इलाके इंदिरापुरम के शिप्रा कट के पास देर रात पुलिस चेकिंग पर थी। तभी कार सवार कुछ युवकों ने वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही को टक्कर मार दी। इस दौरान सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हद तो उस समय हो गई जब टक्कर लगने के बाद कार के बोनट पर लटके सिपाही को कार सवार युवक 200 मीटर तक ऐसे ले गए। किसी ने भी कार को रोकना मुनासिफ ना समझा। 

पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

काफी देर बाद युवकों ने गाड़ी रोकी। लेकिन पुलिस ने मौके पर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्कि अन्य आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। 

लेखक

Madhvi Tanwar

Police Media News

Leave a comment