Smart Policing
वाराणसी के अधिकारियों की '7 समिति', G-20 सम्मेलन की तैयारियों को देगी फलक

देश में जी -20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जौरों पर हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से लेकर सरकारी विभाग अपने स्तर पर हर तरीके से इसकी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। वाराणसी जिले में कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संयुक्त रूप से अप्रैल माह से शुरू होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर की गई अभी तक की तैयारियों का जायाजा लिया है। साथ ही कमिश्नर ने प्रोटोकॉल, पर्यटन, विद्यार्थी आधारित सहभागिता, कार्यक्रम व्यवस्था, जनसहभागिता व सौंदर्यीकरण समिति गठित कर अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी। सुरक्षा के लिहाज से परिंदा भी पर ना मार पाए ऐसी अभेद्द सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम भी किए गए है।
हुई इन बातों पर चर्चा
कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बीते दिनों जी-20 की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें कमिश्नर ने ने प्रोटोकॉल, लाजिस्टिक्स एवं होटल व्यवस्था समिति की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त (यातायात), अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), एयरपोर्ट डायरेक्टर, उप निदेशक पर्यटन इस दौरान किस चीज पर अपना फोक्स रखेंगे उस पर चर्चा की गई। वीवीआईपी मूवमेंट रूट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, वाहनों का प्रबंध, होटल एवं रूम व्यवस्था, लाइजन अधिकारियों की तैनाती, आगंतुकों की स्वागत व्यवस्था समेत अन्य काम इन्हीं के जिम्मेदारी होंगे। सुरक्षा समिति में सदस्य के रूप में पुलिस आयुक्त समेत पुलिस कमिश्नरेट स्तर से नामित अधिकारीगण मौजूद रहकर सुरक्षा संबंधित समस्त व्यवस्था देखेंगे।
यह अधिकारी देखेंगे पर्यटन व्यवस्था
पर्यटन समिति के सदस्य के रूप में पुलिस उपायुक्त (वरुणा एवं काशी ज़ोन), अपर जि़लाधिकारी(नगर), उपनिदेशक पर्यटन, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी होंगे। पर्यटन व्यवस्था, पर्यटन स्थलों पर साफ़-सफ़ाई, फ़साड लाइटिंग कार्य, पर्यटन स्थलों संबंधित ब्राशर आदि का प्रकाशन एवं वितरण, क्रूज व्यवस्था, डिलेगेट्स का स्वागत, टूरिस्ट गाइड की तैनाती आदि कार्य इनके जिम्मे होंगे।
साफ सफाई से लेकर यातायात व्यवस्थाओं पर होगी नजर
कार्यक्रम स्थल व्यवस्था समिति के सदस्य के रूप में पुलिस उपायुक्त( काशी, वरुणा जोन एवं यातायात), अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व एवं प्रशासन), सचिव-विकास प्राधिकरण, मुख्य महाप्रबंधक वाराणसी स्मार्ट सिटी होंगे। कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था, एलईडी वॉल एवं फ़िल्म, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, मोमेंटो, लाइट, मंच की व्यवस्था, विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्य इनके जिम्मे होंगे। जनसभागिता समिति के सदस्य नगर आयुक्त, वीडीए उपाध्यक्ष, पुलिस उपायुक्त( काशी, वरुणा ज़ोन एवं यातायात) होंगे।
पहले होगा यह काम
मुख्य मार्गों, कॉलोनी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जनसहभागिता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, संस्थाओं, मंडलों के प्रतिभाग संबंधित आयोजन, वेंडिंग ज़ोन एवं पार्किंग ज़ोन के निर्धारण समेत अन्य कार्य को पूरा कराएंगे। सौंदर्यीकरण समिति में सदस्य के रूप में नगर आयुक्त, वीडीए उपाध्यक्ष, सीईओ-कैंटोनमेंट बोर्ड होंगे। सड़कों की मरम्मत एवं सुंदरीकरण, हार्टिकल्चर, फ़व्वारे लगाने का कार्य, चौराहों का सुंदरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, स्कल्पचर इंस्टालेशन, थिमैटिक आर्ट वर्क को मूर्तरूप दिलाएंगे। कमिश्नर ने कहा कि कमेटी के समस्त अधिकारी कमेटी सदस्यों के साथ बैठक कर आवंटित कार्यों के अनुसार प्लान बनाकर कार्य कराएंगे।
0 Comments
Be the first to comments on this News