DGP के बाद जल्द ही पुलिस विभाग में होगा बड़ा फेरबदल... जानिए किन पदों पर जमे अधिकारी हो सकते हैं इधर-उधर

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में इस समय हलचल मची है। बीते कई दिनों से जहां प्रदेश में तैनात कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई गई है। तो वहीं कुछ ऐसे अधिकारी भी रहे जिनके कार्य में लापरवाही देख सीएम योगी ने सख्त रूख इख्तेयार करते हुए नजीर पेश करती हुई कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके कार्यक्षेत्र से या तो सस्पेंड कर दिया या फिर सीधे तौर पर हटा दिया गया। क्या आईपीएस और क्या आईएएस.... जी हां बीते कई दिनों से अधिकारियों को काम में लापरवाही का खामिया भुगतना पड़ रहा है। ऐसी ही कार्रवाई की जद में जब यूपी पुलिस की कमान संभालने वाले पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल भी आ गए। जिनके होमवर्क की कॉपी को सीएम ने देखा तो कई तरह की खामिया पाई गई। जिसके बाद सीएम के आदेशों के बाद उन्हें हटा दिया गया। डीजीपी के अचानक हटने के बाद तो मानों यूपी पुलिस विभाग में भुचाल सा ही आ गया। वहीं कयास्त लगाए जा रहे हैं। कि अब पूरे विभाग में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। जिसमें जांच एजेंसियों से लेकर जोन, रेंज व जिलों तक बदलाव होना संभव है। इसी तरह डीएसपी से एएसपी के पद पर प्रोन्नति पा चुके अफसरों का भी इंतजार खत्म हो सकता है।
0 Comments
Be the first to comments on this News